Skip to main content

भगवान के भरोसे

 Topic :- भगवान के भरोसे

- Mohd Shaklan

 

सूर्य अस्त हो चला था। आकाश में बादल छाए हुए थे। नीम के एक पेड़ पर ढेर सारे कौवे रात बिताने के लिए बैठे हुए थे। कौवे अपनी आदत के अनुसार, आपस में एक-दूसरे से काँव-काँव करते हुए झगड़ रहे थे। उसी समय एक मैना आई और रात बिताने के लिए नीम के उस पेड़ की एक डाल पर बैठ गई। मैना को देखकर सभी कौवे उसकी ओर देखने लगे।

बेचारी मैना सहम गई। डरते हुए बोली, "अँधेरा हो गया है। आसमान मे बादल छाए हुए है। किसी भी समय पानी बरस सकता है। मैं अपना ठिकाना भूल गई हूँ। आज रात भर मुझे भी इस पेड़ की एक डाल के एक कोने में रात बिता लेने दो।"


कौवे भला कब उसकी बात मानते। उन्होंने कहा, "यह नहीं हो सकता। यह पेड़ हमारा है। तुम इस पेड़ नहीं बैठ सकती हो। भागो यहाँ से।"


कौवों की बात सुनकर बड़े ही दीन स्वर में मैना बोली, "पेड़ तो सभी भगवान के हैं। यदि बरसात होने लगी और ओले पड़ने लगे, तो भगवान ही सबको बचा सकता है। मैं बहुत छोटी हूँ। तुम लोगों की बहन हूँ। मेरे ऊपर दया करके रात बिता लेने दो।"


मैना की बात सुनकर सभी कौवे हँसने लगे। फिर बोले, "हम लोगों को तेरी जैसी बहन की कोई जरूरत नहीं है। तू भगवान का नाम बहुत ले रही है, तो भगवान के सहारे यहाँ से जाती क्यों नहीं? यदि तू यहाँ से नहीं जाएगी, तो हम सब मिलकर तुझे मार भगाएँगे।" और सभी कौवे मैना को मारने के लिए उसकी ओर दौड़ पड़े।


कौवों को काँव-काँव करते हुए अपनी ओर आते देखकर मैना वहाँ से जान बचाकर भागी। वहाँ से थोड़ी दूर एक आम के पेड़ पर अकेले ही रात बिताने के लिए मैना एक कोने में छिपकर बैठ गई।


रात में तेज हवा चली। कुछ देर बाद बादल बरसने लगे और इसके साथ ही बड़े-बड़े ओले भी पड़ने लगे। ओलों की मार से बहुत से कौवे घायल होकर जमीन पर गिरने लगे। कुछ तो मर भी गए।


मैना आम के जिस पेड़ पर बैठी थी, उस पेड़ की एक डाल टूट गई। आम की वह डाल अन्दर से खोखली थी। डाल टूटने की वजह से डाल के अन्दर के खाली स्थान में मैना छिप गई। डाल में छिप जाने की वजह से मैना को न तो हवा लगी और न ही ओले ही उसका कुछ बिगाड़ पाए। वह रात भर आराम से बैठी रही।


सवेरा होने पर जब सूरज निकला, तो मैना उस खोह से निकली और खुशी से गाती-नाचती हुई ईश्वर को प्रणाम किया। फिर आकाश में उड़ चली। मैना को आराम से उड़ते हुए देखकर, जमीन पर पड़े घायल कौवों ने कहा, "अरी मैना बहन, तुम रात को कहाँ थीं? तुम्हें ओलों की मार से किसने बचाया?"


मैना बोली, "मैं आम की डाली पर बैठी ईश्वर से प्रार्थना कर रही थी कि हे ईश्वर! दुखी और असहाय लोगों की रक्षा करना। उसने मेरी प्रार्थना सुन ली और उसी ने मेरी भी रक्षा की।"


मैना फिर बोली, "हे कौवों सुनो, भगवान ने केवल मेरी रक्षा ही नहीं की। वह तो जो भी उस पर विश्वास करता है और उसकी प्रार्थना करता है, उसे याद करता है, तथा भरोसा करता है, ईश्वर उसकी रक्षा अवश्य ही करता है और कठिन समय में उसे बचाता भी है।"



Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Kaka Biography in Hindi

Kaka Punjabi Singer Biography,lifestyle, girlfriend,Family & facts • प्रिय साथियों हम एक ऐसी शख्सियत के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने अपनी आवाज के दम पर पंजाबी सिंगिंग इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि पूरे देश में बहुत नाम कमाया है और लोगों के चहिते सिंगर बन गए हैं और लगातार एक से एक हिट गाने देते जा रहे हैं साथ ही लोगों को अपनी आवाज़ का दीवाना बना रहे हैं इस अद्भुत सिंगर का नाम है Kaka Punjabi Singer दोस्तों Kaka को पहचान July 2020 में रिलीज हुए सॉन्ग कह लेन दे से मिली इसके बाद काका ने कई सुपरहिट गाने दिए जैसे:- तीजी सीट, लिबास, धूर पेन्दी, Temporary प्यार और आदि कई सुपरहिट गाने दिए हैं आज हम काका की संपूर्ण जीवनी के बारे में और उनकी सक्सेस के बारे में जानेंगे और साथ ही उनके बारे में फैली अफवाहों पर भी विस्तार से चर्चा करेंगे Kaka Punjabi Singer Biography in hindi पंजाबी सिंगर काका का जन्म 1995 में गांव चंदूमाजरा, पटियाला, पंजाब हुआ था काका बचपन से ही काफी सक्रिय बालक थे और उन्होंने काफी छोटी उम्र से ही गाने लिखना और गाना शुरू कर दिया था काका ...